विभिन्न मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर गीता वितरण कार्यक्रम
अजमेर (Ajmer Muskan)। श्री भागवत गीता केवल ग्रंथ नही है बल्कि मनुष्य के लिए जीवन जीने की कला का प्रेरणा स्त्रोत भी है । गीता के उपदेश पर चलकर हम स्वयं का एवं समाज का भी कल्याण कर सकते है । वर्तमान जीवन मे उत्पन कठिनाइयों से लड़ने के लिए मनुष्य को गीता में बताए ज्ञान की तरह अनुसरण करना चाहिए। उक्त उद्धार अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने श्री भागवत गीता पुस्तक वितरण करते हुए कहे ।
इस अवसर पर सुनीता विजयवर्गीय, कोटा ने कहा कि गीता हमे तनाव से मुक्ति, मन पर नियंत्रण, आत्म मंथन, सद्कर्मो का महत्व, क्रोध पर नियंत्रण, नजरिये से बदलाव आदि पर हमें विस्तार से ज्ञान कराती है । विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा किशनकांता गांधी की ओर से श्री भागवत गीता पुस्तक का निःशुल्क वितरण विभिन्न मंदिरों एवम धार्मिक स्थलों पर आमजन के अध्ययन के लिए किया गया । इस अवसर पर स्नेहलता विजय, बूंदी, संध्या विजय, पुष्पा विजय, सुरेंद्र विजय, सतीश विजय, माया विजय, नेहा विजय, राजेन्द्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे प्रदेश सचिव शारदा विजय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ