Ticker

6/recent/ticker-posts

ईश्वर प्रेम आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा की पूर्ण आरती, ठाकुर जी को लगाया तिल से बने व्यंजनों का भोग


जोधपुर (Ajmer Muskan)।
सुरज नगर स्थित ईश्वर प्रेम आश्रम में नूतन वर्ष से आरंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा की पूर्ण आरती श्रद्धापूर्वक की गई।

कथावाचक साध्वी नित्यमुक्ता महाराज ने सभी प्रसंगों का संक्षिप्त में वर्णन किया। इससे पहले ठाकुरजी को तिल के बने कई प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। सेवादार डॉ. रेनू परिहार ने बताया कि सीमित संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा पूर्ण आरती की गई व कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ