Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वामी विवेकानंद जयंती पर लौहार बस्ती अजमेर में "निशुल्क एकम क्लासेज" प्रारंभ



अजमेर (Ajmer Muskan)।
डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मंगलवार को नवाब का बेड़ा स्थित लौहार बस्ती में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के विकास के लिए निशुल्क कक्षा "निशुल्क एकम क्लासेज" के नाम से प्रारंभ की गई। डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा पहले से अजमेर में दो स्थानों पर तथा किशनगढ़ में एक स्थान पर आर्थिक रूप से कमजोर तथा वंचित परिवार के बच्चों के लिए निशुल्क कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती, माँ भारती और स्वामी विवेकानंद के समक्ष धुप दीप  कर कार्यक्रम की शुरुवात की तथा स्वामी विवेकानंद जयंती पर विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प भी अर्पित कर कृतग्यता व्यक्त की गयी।  

संस्था के अजमेर शहर प्रभारी अनुपम मिश्रा ने बताया की संस्था अजमेर में करीब 78 बच्चों को तथा किशनगढ़ में 44 बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। अब इस नए  स्थान पर भी संस्था 29 बच्चों के साथ प्रारंभिक रूप में कक्षा प्रारम्भ कर रहे है। कार्यक्रम में समाजसेवी अजय, सुनील, विनोद सहित संस्था के कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा पूर्व शहर प्रभारी विकास उबना, लीगल एडवाइजर कुशल सोनी, डिंकी मोटवानी, अभिलाषा रावल, ललित आदि सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ