Ticker

6/recent/ticker-posts

आखिरकार 7:00 बजे व्यापारी अपनी दुकाने बंद करने के लिए क्यों मजबूर कर दिए गए हैं : अजमेर शहर व्यापार महासंघ

व्यापारियों में भारी रोष निगम चुनाव में सरकार को देंगे करारा जवाब 

अजमेर शहर व्यापार महासंघ
अजमेर शहर व्यापार महासंघ

अजमेर (Ajmer Muskan)
। अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस नया बाजार, गोल प्याऊ पर आयोजित की। जिसमें राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में दुकानों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सायंकालीन समय को लेकर किसी भी तरह का परिवर्तन ना करके विरोधस्वरूप मीडिया बंधुओं से मुखातिब होकर अपनी पीड़ा साझा की। 

महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया की पूर्व में लॉकडाउन के कारण लगभग 2 माह से अधिक दुकानें बंद रहने के कारण व्यापार शत प्रतिशत चौपट रहा और अब राज्य सरकार द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बन्द करने का समय 7:00 बजे यथावत रखने से व्यापारी आर्थिक दृष्टि से बहुत ज्यादा पिछड़ चुके हैं और दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी व मजदूर काफी आर्थिक परेशानी में आ चुके हैं। इसी क्रम में 7:00 बजे के बन्द के तहत अजमेर के हजारों रेस्टोरेंट, होटल, खोमचे व ठेले वाले त्रस्त हो चुके हैं उनके भूखे मरने की नौबत आ चुकी है। अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा राज्य सरकार के हर आदेश-निर्देश का सरपरस्ती से पालन किया गया और क्योंकि अब राज्य सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगभग प्रत्येक वर्ग को खोलने की अनुमति दी जा रही है, कल से स्कूल व कॉलेज भी खोले जा रहे हैं किंतु व्यापारियों की पीड़ा यह है की आखिरकार 7:00 बजे व्यापारी अपनी दुकाने बंद करने के लिए क्यों मजबूर कर दिए गए हैं? क्या कोरोनावायरस दुकानों में 7:00 बजे के बाद आता है? अथवा ग्राहक कोरोनावायरस 7:00 बजे बाद दुकान में लेकर आता है? इन सब प्रश्नों के बारे में सरकार निरुत्तर है जो आम जनता व व्यापारियों के लिए एक गंभीर समस्या है। इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता द्वारा सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि यदि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का समय रात्रि 9 बजे तक नहीं बढ़ाया गया तो अजमेर शहर व्यापार महासंघ के तहत समस्त व्यापारी एकजुट होकर निगम चुनावों में सरकार को करारा जवाब देंगे।

रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में समस्त मीडिया बंधु सहित महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम, अध्यक्ष किशन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बिंदल, महामंत्री प्रवीण चंद जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चारभुजा, मंत्री अशोक छाजेड़, गिरीश लालवानी, दिलीप टोपीवाला व राकेश डीडवानिया, प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल, ललित अग्रवाल, संजय गोयल, किशोर सखरानी व तमाम कार्यकारिणी सदस्य व शहर के व्यापारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ