Ticker

6/recent/ticker-posts

गौमाता को हरा चारा खिलाया

गौमाता को हरा चारा खिलाया

अजमेर (Ajmer Muskan)
। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित कांजी हाउस में रहने वाली गौमाता का पूजन कर एक ट्रॉली हरा चारा खिलाया गया। 

संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं संयोजक नोरत बंसल ने बताया की संस्था द्वारा मलमास के अवसर पर पंचशील स्थित कांजी हाउस में गौमाता का पूजन कर आरती की गयी एवं हरे चारे का भोजन करवाया गया। आज की सेवा पियूष चांदावत के परिवार की और से करि गयी। कार्यकम में देवेंद्र गुप्ता, जय गोयल, राहुल गोयल, पियूष चांदावत, विनोद बंसल, शिव शंकर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।  

संस्था द्वारा सप्ताह में कम से कम 02 ट्रॉली हरे चारे की व्यवस्था की जाती है जो की आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ