Ticker

6/recent/ticker-posts

सामाजिक संस्था के सहयोग से 12 घंटो में हुए दो लोगों के नेत्रदान

सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने परिजनों का नेत्रदान कर निभाया दायित्व

जेसीआई कोटा स्टार, भाविप के सहयोग से हुए दो नेत्रदान

कोमल चुगवानी
कोमल चुगवानी 

नेत्रदान-अंगदान-देहदान के प्रति समाज में जागरूकता आये दिन बढ़ रही है । आमजन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं का भी इस ओर पुरज़ोर समर्थन है । शुक्रवार देर रात 12 बज़े अस्सी फिट रोड स्थित पुखराज डिवाइन निवासी कोमल चुगवानी का निधन हो गया । देर रात ही उनके सभी नज़दीकी रिश्तदार घर पर आ गये। कोमल की बेटी काजल और उनके दामाद सुरेंद्र काकवानी, काफी समय से भारत विकास परिषद,की प्रताप शाखा से जुड़कर सामाजिक कार्यो की लिये काम कर रहे है । वह स्वयं भी अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ भर चुके है । उनको जैसे ही इस दुखःद घटना का पता चला,उन्होंने तुरंत नेत्रदान करवाने के लिये शाइन इंडिया फाउंडेशन को संपर्क किया, तेज़ ठंड,और कोहरे में भी सम्पर्क करने के आधे घंटे के अंदर ही नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया मौके पर शाइन इंडिया व आई बैंक सोसायटी के टेक्निशियन द्धारा सम्पन्न हो गयी । नेत्रदान की प्रक्रिया के दौरान उनके दोनों बेटे रितेश, प्रेम, देवर जयपाल व बहन दीपारानी भी वहां मौजूद थे । कोमल जी काफ़ी समय से अस्वस्थ थी, इसलिए उनको पता था कि कभी भी उनकी मृत्यु हो सकती है, इस कारण से वह अपने बच्चों को काफ़ी बार कह चुकी थी, की भले मेरे शरीर के कोई अंग काम आए या न आये, पर मेरे नेत्रदान तो जरूर करवा देना ।

महेंद्र जैन
महेंद्र जैन

इसी क्रम में आज सुबह 75 वर्षीय, तलवंडी निवासी, सर्राफ व्यवसायी महेंद्र जैन का आकस्मिक निधन हो गया । उनके तीनों बेटों जयेश, कीर्ति व दिनेश के व्यवहार के कारण थोड़ी ही देर में यह शोक की खबर आग की तरह फैल गयी । दीपेश जेसीआई कोटा स्टार के साथ कई सामाजिक कार्यों से भी काफ़ी समय से जुड़े है। उनके पिता के निधन की सूचना जैसे ही उनके क्लब के सदस्यों को मिली तो क्लब के सदस्यों ने तुरंत दीपेश जी को पिता के नेत्रदान करवाने की बात कही। दीपेश ने भी बिना समय बिगाड़े, इस बात नेत्रदान करवाने के लिए रजामंदी दे दी । विशाल रस्तोगी जो कि वर्तमान में जेसीआई कोटा स्टार के अध्यक्ष भी है, वह पिछले 9 साल से शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ नेत्रदान के क्षेत्र में काम कर रहे है । उनके कहने पर घर पर ही नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई । नेत्रदान के इस कार्य में सचिव रवि गर्ग,पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल, रणछोड़ अग्रवाल का सहयोग रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Donate Eyes ने कहा…
Shine India Foundation के प्रयास से सम्पूर्ण कोटा संभाग में नेत्रदान अंगदान देहदान के प्रति जागरूकता काफ़ी बढ़ी है ।