Ticker

6/recent/ticker-posts

Railway : त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

Railway News

अजमेर (Ajmer Muskan) ।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर मंडल से संबंधित निम्न त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। ये रेलेसवायें पूर्णतया आरक्षित रहेगी। इन रेलसेवाओं के संचालन मार्ग, समय-सारणी, आवृती तथा रेल डिब्बो की संरचना पूर्ववत् रहेगी।

1. गाड़ी संख्या 06508/06507, बैंगलूरू-जोधपुर-बैंगलूरू द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बैंगलूरू से दिनांक 31.03.2021 तक (18 ट्रिप) (प्रत्येक बुधवार एवं सोमवार को) एवं जोधपुर से दिनांक 03.04.2021 तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार व गुरूवार को)  विस्तार किया जा रहा है। 

2. गाड़ी संख्या 06210/06209, मैसूर-अजमेर-मैसूर द्वि-साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मैसूर से दिनांक 30.03.2021 तक (17 ट्रिप) (प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को) एवं अजमेर से दिनांक 02.04.2021 तक (17 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को)  विस्तार किया जा रहा है। 

3. गाड़ी संख्या 06205/06206, बैंगलूरू-अजमेर-बैंगलूरू साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बैंगलूरू से दिनांक 26.03.2021 तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार को) एवं अजमेर से दिनांक 29.03.2021 तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) विस्तार किया जा रहा है। 

4. गाड़ी संख्या 06534/06533, बैंगलूरू-जोधपुर-बैंगलूरू साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बैंगलूरू से दिनांक 28.03.2021 तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक रविवार को) एवं जोधपुर से दिनांक 31.03.2021 तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक बुधवार को)  विस्तार किया जा रहा है। 

5. गाड़ी संख्या 06521/06522, यशवन्तपुर-जयपुर-यशवन्तपुर त्यौहार साप्ताहिक सुविधा स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में यशवन्तपुर से दिनांक 25.03.2021 तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार को) एवं जयपुर से दिनांक 27.03.2021 तक (08 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) विस्तार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ