Ticker

6/recent/ticker-posts

railway : कोहरे के मौसम में रद्द रेलसेवाएं की अवधि को बढ़ाया

Railway News
 फाइल फोटो

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा कोहरे के मौसम में रद्द रेलसेवाओं की रद्दीकरण की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की निम्न रेलसेवाओं की रद्दीकरण की अवधि को बढाया जा रहा है।  रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. 02988 अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन दिनांक 01 से 28 फरवरी तक

2. 02987 सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन दिनांक 02 फरवरी से 01 मार्च तक

3. 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक दिनांक 04 से 27 फरवरी तक

4. 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक दिनांक 05 से 28 फरवरी तक

03 जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार 

यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। 

1. गाड़ी संख्या 04321/04322, बरेली-भुज-बरेली  (सप्ताह में 04 दिन) त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बरेली से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को दिनांक 01 से 28 फरवरी (16 ट्रिप) तक एवं भुज से प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को दिनांक 01 से 28 फरवरी तक (16 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है। 

2. गाड़ी संख्या 04311/04312, बरेली-भुज-बरेली (सप्ताह में 03 दिन) त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बरेली से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को दिनांक 02 से 27 फरवरी (12 ट्रिप) तक एवं भुज से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को दिनांक 02 से 26 फरवरी (12 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

3. गाड़ी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जम्मूतवी से प्रतिदिन दिनांक 01 फरवरी से 31मार्च तक (59 ट्रिप) तक एवं अजमेर से प्रतिदिन दिनांक 02 फरवरी से 01अप्रैल (59 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ