अजमेर (Ajmer Muskan)। जिले में कोराना टीकाकरण के संबंध में ड्राय रन का आयोजन शनिवार 2 जनवरी को किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिले में कोविड टीकाकरण का ड्राय रन 2 जनवरी को किए जाने के संबंध में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इसे जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित किया।
उन्होंने बताया कि जिले में ड्राय रन कार्यक्रम के लिए दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन किया गया है। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में ड्राय रन का आयोजन होगा। ड्राय रन की गतिविधियां प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगी। ड्राय रन में वास्तविक टीकाकरण अभियान के दौरान वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया के दौरान कोल्ड चैन की व्यवस्थाएं जांची जाएगी। प्रत्येक ड्राय रन स्थल पर 25 हैल्थ वकर्स को डमी वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जल्द ही वैक्सीनेशन का कार्य आरम्भ किया जाएगा। पहले चरण के संबंध में तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। इसमें हैल्थ तथा फ्रंट लाईन वकर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इसके पश्चात् 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन होगा।
उन्होंने बताया कि ड्राय रन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं विभागीय ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर के लिए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा विभागीय नोडल अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीनगर डॉ. राजेश शर्मा विभागीय ऑब्र्जवर होंगे। इसी प्रकार शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील के लिए आरसीएचओ डॉ. शिन्दे स्वाति विभागीय नोडल अधिकारी एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी किशनगढ़ डॉ. सर्वज्ञ चतुर्वेदी विभागीय ऑब्र्जवर है।
0 टिप्पणियाँ