Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर ने की कोविड वेक्सीनेशन तैयारियों की समीक्षा

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर (Ajmer Muskan)
। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कोविड 19 वेक्सीनेशन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित कर समीक्षा की।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना महामारी के वेक्सीनेशन के लिए आवश्यक संसाधनों की स्थानीय स्तर पर समीक्षा की जानी आवश्यक है। आगामी 12 जनवरी तक समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्थानीय वेक्सीनेशन केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। केन्द्र पर आवश्यक सुविधाएं इस समय तक सुनिश्चित की जाएगी। इसके पश्चात संबंधित उपखण्ड अधिकारी इन केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने कहा कि वेक्सीनेशन केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वेटिंग एरिया भी बनाया जाए। वेक्सीनेशन से पहले प्रत्येक व्यक्ति का ऑनलाईन सत्यापन किया जाएगा। साथ ही वेक्सीनेशन के पश्चात भी ऑनलाईन एंट्री की जाएगी। प्रथम चरण में वेक्सीन लगाने वाले व्यक्तियों के डाटा ऑनलाईन फीड किए जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं आरसीएचओ डॉ. शिंदे स्वाति उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ