Ticker

6/recent/ticker-posts

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया दीपदान


अजमेर (Ajmer Muskan) ।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और जन सेवा समिति के प्रतिनिधियों के द्वारा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभाष उद्यान में लगी उनकी प्रतिमा समारक पर दीपदान कर नमन किया गया।

इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष किशोर विधानी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ और निधन 18 अगस्त 1945 को ताईवान में हुआ था।नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के पिता का नाम जानकी दास बोस तथा माता का नाम प्रभावत्ती दत्त था। 

सुरेश तम्बोली के नेतृत्व में सबने नारे लगाकर भारत माता की जय,नतेाजी सुभष चन्द्र बोस अमर रहे,जब तक सूरज चाॅन्द रहेगा नेताजी का नाम रहेगा,देश के शहीद अमर रहे, देश के महापुरूष अमर रहे आदि लगाये। इस अवसर पर भागचन्द दौलतानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, सुरेश तम्बोली, नानक गजवानी तथा अन्य ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर दीपदान किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ