Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा 26 जनवरी के उपलक्ष्य पर गांव सोमलपुर गगवाना मकरेडा में संचालित पाठशाला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति गीत कवितापाठ देश की महिमा का बखान करने वाले देश के वीरों महापुरषों को याद किया। सोमलपुर पाठशाला में उपसरपंच इमरान ने ध्वजारोहण किया गांव गगवाना में सरपंच गुलजान खानम ने बालिकाओं व महिलाओं को 26 जनवरी के महत्व की जानकारी दी।        


संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एस एन शर्मा बताया भारत विश्‍व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है जिसमें बहुरंगी विविधता और समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत देश आज 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। संस्थान द्वारा संचालित केंद्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के मास्टर ट्रेनर मनोरमा पवार, आशा राजपुरोहित, अध्यापिका शबनम कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा कार्यकर्ता इंदरजीत राजपाल का योगदान सराहनीय रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ