Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना पाॅजिटिव रोगी को हुआ हार्ट अटैक, लगाए 3 स्टेंट

मित्तल हाॅस्पिटल के कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. राहुल गुप्ता ने रोगी के हार्ट अटैक के चलते की एंजियोप्लास्टी
रोगी को दस साल पहले भी हुआ था हार्ट अटैक, लगा था स्टेंट

मित्तल हॉस्पिटल अजमेर

अजमेर (Ajmer Muskan)।
सीने में तेज दर्द की शिकायत के साथ मित्तल हाॅस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कोरोना पाॅजिटिव रोगी की अविलम्ब एंजियोप्लास्टी कर उसके तीन स्टेंट लगाए गए। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के हृदय रोग विभाग की पूरी टीम ने वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में पीपीई किट पहनकर रोगी की प्राइमरी एंजियोप्लास्टी। रोगी को दस साल पहले भी हार्ट अटैक आया था जिसमें उनके हृदय की दायी धमनी को एक स्टेंट लगा कर खोला गया था।

वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. राहुल गुप्ता ने बताया कि तेज ठंड के दौर में हार्ट अटैक के रोगी को दस साल बाद फिर से सीने में तेज दर्द हुआ, परिजन रोगी को इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे। रोगी कोरोना पाॅजिटिव था। रोगी के जीवन पर गहराए संकट को देखते हुए उसे अविलम्ब कैथलेब में ले जाया गया जहां जांच में उनके हृदय की बायी धमनी शत प्रतिशत तथा दायी धमनी में दो जगह 95 फीसदी रुकावट देखी गई। रोगी और परिवारजनों से परामर्श के बाद रोगी की तत्काल एंजियोप्लास्टी किए जाने का निर्णय किया गया और उसके दायी धमनी में एक तथा बायी धमनी में दो स्टेंट लगाए गए।

डाॅ. राहुल गुप्ता के अनुसार रोगी की दायी और बायी धमनियां खुलने पर सीने का दर्द रुक गया।  इस प्रोसीजर में लगभग दो घंटे लगे। जिसमें एनेस्थीसियोलाॅजिस्ट डाॅ. राजीव पाण्डे, कैथलेब सीनियर टेक्निशियन श्रीमती प्रियंका टाक, नर्सिंग स्टाफ दीनदयाल, गणपत वैष्णव व अनुराधा सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

निदेशक डाॅ. दिलीप मित्तल ने कहा कि मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पंद्रह सालों से एक ही छत के नीचे समस्त सुपरस्पेशियलिटी जैसे हृदय रोग, कैंसर रोग, गुर्दा रोग, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो फिजीशियन, पथरी, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग एवं गेस्ट्रोएण्ट्रोलाॅजी आदि भरोसेमंद चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है। हॉस्पिटल के दक्ष एवं अनुभवी चिकित्सकों की टीम मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि मित्तल हाॅस्पिटल ने कोविड-19 के दौर में विशम हालात होने के बावजूद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हार्ट अटैक व हार्ट फेल्योर के अनेक मरीजों को उपचार लाभ पहुंचाया है। हाॅस्पिटल में कोविड-19 गाइड लाइन का पूर्ण पालन करते हुए रोगियों के सभी तरह के आॅपरेशन जिनमें कार्डियक सर्जरी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, कैंसर सर्जरी, स्पाइन व न्यूरो सर्जरी, डायलिसिस, पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग से संबंधित सर्जरी शामिल हैं, निरंतर की जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ