Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद हेमु कालाणी के 78वें बलिदान पर सम्मेलन आयोजित

देश की आज़ादी में सिंधी समाज का अनुकरणीय योगदान

राष्ट्रीय सिन्धी समाज

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राष्ट्रीय सिन्धी समाज ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या और अमर शहीद हेमु कालाणी के 78वें बलिदान दिवस पर  सिंधी समाज द्वारा देश की आजादी में दिये गए बलिदान और योगदान पर  बाल कवि सम्मेलन एव देश भक्ति गीतो पर आधारित सम्मेलन किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी ने कहा कि भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास मे सिन्ध प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । जिसमें अखण्ड भारत के सिन्ध प्रदेश के हजारों युवकों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। इसमे सबसे ऊपर शेर-ए-सिन्ध नाम से विख्यात क्रांतिवीर शहीद हेमू कालाणी का है जिसने मात्र 19 वर्ष की आयु मे अपने प्राणों की आहुति देकर अंग्रेजी हुकुमत की नीव हिला दी ।

राष्ट्रीय महासचिव डाॅ लाल थदानी ने  हेमू कालाणी जीवन पर आधारित उनका ताज़ा लिखा गीत गाकर सुनाया। कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल मेठवानी ने कहा कि हेमु कालाणी ने स्कूल में ही शहीद भगतसिंह के बलिदान से प्रेरणा लेकर नोजवानो की स्वराज सेना तैयार की ओर उनके मन मे देश भक्ति की ज्वाला जगाई ।

बाल कवि विनीशा होतवानी, भानवी आहुजा, दीपेश होतवानी, गुंजन अडवाणी, लक्ष्य आडवाणी एवं वरिष्ठ कवि, रिन्नी मीराजा कुमार, ज्योति भावनानी, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष अनिता शिवनाणी ने देश भक्ति की कविता प्रस्तुत की एवं राष्ट्रीय महासचिव मुकेश सचदेव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश सेवा मे समाज हमेशा अग्रणी रहा है और रहेगा। संस्था के कोटा जिलाध्यक्ष सुरेश चावला ने शहीद हेमा कालाणी का जीवन परिचय दिया एव राष्ट्रीय अध्यक्ष के आव्हान पर देश के अनेक जगहों पर हुऐ कार्यक्रमो के लिए धन्यवाद दिया । रतन बाशाणी, राधा राजपाल, लालचन्द मोटवानी, विनीता मोटवानी, जितेन्द्र जगवानी, किरण होतवानी,जया वाधवानी महेश आहूजा इत्यादि  ने भी भाग लिया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य अथिति सिन्धी संगत चैनल की डायरेक्टर आशा चांद ने बाल कवियो की कविता सुनकर भाव विभोर होकर कहा इस छोटी उम्र मे तुम्हारे जज्बे को देखकर तुमको सैल्यूट करती हूँ और बहुत जल्द तुम बच्चो को चैनल पर होने वाले सास्कृतिक कार्यक्रम मे मौका देगे। कार्यक्रम का संचालन पूजा चाडवानी व डॉ. लाल थदानी ने किया। अन्त मे कमल वरधानी ने उपस्थित पदाधिकारियों, सदस्यों, बच्चों व उनके अभिभावकों को सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ