अजमेर (Ajmer Muskan) । सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर द्वारा नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित कांजी हाउस में रहने वाली 230 से अधिक गौमाता को हरा चारा खिलाकर नव वर्ष की शुरुआत की गयी।
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं पियूष चांदावत ने बताया की संस्था द्वारा पंचशील स्थित कांजी हाउस में गौमाता का पूजन कर आरती करी गयी एवं हरे चारे का भोजन करवाया गया। चूंकी हिन्दू धर्म की मान्तया के अनुसार गौ माता में सभी देवी देवताओं का निवास होता है अतः संस्था सदस्यों द्वारा गौ माता का पूजन कर विश्व भर में फैली कोरोना महामारी से मानवमात्र को शीघ्र निजात दिलाने की मंगल कामना करि गयी।
कार्यकम में गौ सारथी मुहीम के संयोजक नौरतबंसल, देवेंद्र गुप्ता, जय गोयल,राहुल गोयल, पियूष चांदावत आदि मौजूद रहे। संस्था द्वारा सप्ताह में कम से कम 02 ट्रॉली हरे चारे की व्यवस्था करि जाती है जो की आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ