Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ परिपत्र का विमोचन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ परिपत्र का विमोचन

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता अभियान

अजमेर (AJMER MUSKAN) । आने वाला समय बेटियों का होगा । शहरी नई पीढ़ी अब समझने लग गई कि बेटा या बेटी में कोई फर्क नही है । लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी इस पर ओर ज्यादा जागरूकता की जरूरत है। उक्त उद्धार लायंस क्लब इन्टरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के परिपत्र का विमोचन करते हुए कही । 

प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रांतीय सभापति लायन प्रभा गुप्ता द्वारा जारी परिपत्र का विमोचन प्रान्तपाल द्वारा वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में आयोजित कार्यक्रम में किया गया । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि परिपत्र में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया है । ताकि आमजन बेटियों के प्रति अपनी सोच को बदले । कन्या भ्रूण को खत्म कर बेटियों को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाये । 

इस अवसर पर प्रांतीय सचिव लायन श्याम नागौरी, संभागीय अध्यक्ष लायन नरपत भंडारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष पदमचंद जैन, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन कमलेश ईनाणी, लायन मोहन गुप्ता, लायन राजेन्द्र ठाडा, लायन अशोक टाक, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन अशोक जैन, लायन आभा गांधी सहित अन्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ