Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्नपूर्णा फाउंडेशन की अनूठी पहल, नए साल की शुरुआत दूध जलेबी के साथ


अजमेर (Ajmer Muskan)।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आव्हान पर नववर्ष की शुरुआत "दारु नहीं दूध जलेबी के साथ"  कार्यक्रम के तहत  आज अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर दूध जलेबी का सैकड़ों लोगों में निशुल्क वितरण इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन बाबू लाल  साहू एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल हरिराम कोडवानी मेराज खान कौस्तुभ सिंह के नेतृत्व में  दूध जलेबी का वितरण किया गया।  

अन्नपूर्णा फाउंडेशन के अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर  हर वर्ष की भांति इस वर्ष नए साल की शुरुआत दूध जलेबी के साथ की गई। इस अवसर पर 1000 से अधिक व्यक्तियों को दूध जलेबी का निशुल्क वितरण किए किया गया एवं लोगों में आह्वान किया गया कि नई साल के शुरुआत दारू नहीं दूध के साथ करें और दूध पीकर अपने और अपने बच्चों का भविष्य संवारे। 

इस अवसर पर हरिओम साहू, गणेश कुमार ,राकेश चौहान, संगीत बंजारा, सीता कंवर, बीना कवंर, शहनाज जालम, ज्योति करवानी, सोनू पंडित, सुनील कुमार सैनी, नरेंद्र सिंह भाटी, रोहिताश लाखन आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए दूध जलेबी का वितरण किया एवं  कोविड19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरतमंदों को मास्क  वितरित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ