Ticker

6/recent/ticker-posts

समस्त ट्रेनों को शीध्र चलाया जाये : होतचन्द सीरनानी

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग   


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व विख्यात ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह बाजार के व्यापारियों ने दरगाह बाजार धानमंडी व्यापारिक संघ के अध्यक्ष एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष होतचन्द सीरनानी एवं महासंघ के पदाधिकारियो ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल से मांग की है कि अजमेर से संचालित होने वाली और आने-जाने वाली समस्त रेल यात्री गाड़ियों का शीघ्र से शीघ्र संचालन किया जाये। 

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने बताया कि अजमेर में चल रहे रेल के विद्युतीकरण की गति घीमी चल रही है रेल मंत्री से अजमेर के विद्युतीकरण कार्य को भी शीध्र पूरा करवाने के आदेश जारी किये जाने की मांग की है। रमेश लालवानी ने बताया कि रेलो का संचालन नहीं होने से लोगो को असुविधा होने के बावजूद बसों में यात्रा करके आवागमन तो जारी है। आगामी उर्स के अवसर पर और त्योहारों, शादी विवाहो में आने-जाने वाले जायरीनो और पर्यटको से  व्यापारियों का व्यापार हो सके और व्यापारियों को भी माल लेने जाने हेतु सुविधा हो सके। 

उपाध्यक्ष सुरेश तम्बोली और सचिव किशोर टेकवानी ने बताया कि अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज एवं पुष्कर राज जगत  पिता ब्रह्मा की धर्म स्थली में व्यापारियों का व्यापार पर्यटक एवं जायरीनो पर आधारित है । 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, ओम प्रकाश टांक, प्रदीप कुमार अग्रवाल, मोहन लाल खण्डेलवाल, चेतन लालवानी, ठाकुर मूलानी,भीष्म टेकचन्दानी, भागचन्द दौलतानी, नजमुद्दीन कुरेशी, अनूप कुवेरा, अश्विनी शास्त्री, किशोर विधानी, गोविन्द लालवानी, राजेश चौरसिया, मानमल गोयल, राजीव जैन निराला, हरीश वतवानी, रवि आडवानी, बोलेश गोहिल, हरीश गिदवानी, विनय चैनानी एवं अन्य ने विश्व मानचित्र पर विशेष महत्व रखने वाले अजमेर में पर्यटको के अधिक से अधिक आने के लिए रेलो का शीध्र संचालन करवाने की प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और उत्तर पश्चिम रेल्वे जयपुर के महाप्रबंधक  से मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ