Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 809वें उर्स में नहीं दी जाएगी विशेष बसों की अनुमति, जायरीनों से उर्स में कम से कम शामिल होने की अपील

उर्स व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

उर्स व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर (Ajmer Muskan)। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 809 वें उर्स की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार को संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रदान की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त सभागार में आयोजित हुई। पुलिस महानिरीक्षक (IG) एस.सेंगाथिर, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने उर्स की व्यवस्थाओं से अवगत कराया।

संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने उर्स के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि उर्स के दौरान विभिन्न विभागों के लिए जिला प्रशासन द्वारा उत्तरदायित्व निर्धारित किए गए है। इन कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना आवश्यक है। वर्तमान में कोरोना महामारी का संक्रमण जारी है। इससे प्रत्येक व्यक्ति को बचाए जाने की आवश्यकता है। सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन की पालना की जानी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। कोरोना गाईडलाइन को ध्यान में रखते हुए विशेष बसों की अनुमति नहीं दी जा रही है। साथ ही जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए जायरीन को चाहिए कि कम से कम संख्या में उर्स में शामिल हो। इस संबंध में दरगाह से जुड़े व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा भी उर्स में कम से कम व्यक्तियों शामिल होने के संबंध में अपील की जाएगी।

इस अवसर पर दरगाह दीवान के प्रतिनिधि, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, अन्जुमन सैय्यद जादगान के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा, अन्जुमन सैय्यद यादगार के सचिव एहतेशाम चिश्ती आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ