अजमेर (Ajmer Muskan)। मराठी काव्य की अग्रदूत, महान समाज सेविका एवं देश की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती पर रविवार को अजमेर क्लब स्थित ज्योतिबा फुले स्मारक पर कांग्रेसियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसी नेताओं ने कहां कि समाज सेवा में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाली सवित्रीबाई ने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य किए।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती, पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, बालमुकुंद टाक, सबा खान, मामराज सैन, गणेश चौहान, विजय गहलोत, मंजू बलाई, मनीषा मीणा, नरेंद्र तुनवाल, आशा तुनवाल, चेतन सैनी, दिलीप गढवाल धर्मेंद्र टाक, सुमित मित्तल, हेमराज खारोलिया, तुषार सिंह यादव, रोहित चौहान, राकेश गुर्जर, अजय टाक आदि ने सोशल में डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
0 टिप्पणियाँ