Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : बीसलपुर लबालब फिर भी भयंकर सर्दियों में तीन दिन के बाद से 35-40 मिनट पेयजल आपूर्ति

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व निरंजन आर्य से मांग

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ

पिछले लम्बे समय से एक स्थान पर जमें कर्मचारियों व अधिकारियों को बदलने की मांग

अजमेर (Ajmer Muskan) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के  पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा और मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रमुख शासन सचिव निरन्जन आर्य से मांग की हैं कि स्मार्ट सिटी कहलाने वाले अजमेर में बीसलपुर बांध लबालब होने के बावजूद और इतनी भयंकर सर्दियो के बावजूद अजमेर के अनेक क्षेत्रो में तीन दिनो के पश्चात मात्र 35 से 40 मिनट तक पेयजल की आपूर्ति की जाती है। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष सागर मीणा, महासचिव रमेश लालवानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने बताया कि अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी पिछले लम्बे अर्से से एक ही स्थान पर पदस्थापित होने से मनमर्जी करते रहते हैं और आम नागरिको की समस्याओं की ओर घ्यान नही देते है। अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार की छवि घूमिल करने हेतु मनमर्जी करके आम नागरिको की नही सुनते है। अजमेर के अनेक क्षेत्रो चन्द्रवरदाई नगर, हरि ओम काॅलोनी, सियाराम नगर, प्रगति नगर, कृष्णा कॅालोनी, दीपदर्शन काॅलोनी, शहीद भगत सिंह मार्ग, पुरानी विश्राम स्थली के सामने ठकुर काॅलेनी सहित अनेक क्षेत्रो में भयंकर सर्दियो में भी पानी की किल्लत है। महासचिव रमेश लालवानी और सागर मीणा ने बताया कि पेयजल समस्या हेतु इस महासंघ से जुड़े अनेक संगठनो ने सम्बंधित जेईएन, एईएन, एक्सईएन, एडीशनल चीफ सचिव, जिलाधीश अजमेर और सम्भागीय आयुक्त तक को अनेक बार पेयजल किल्लत के सम्बंध में शिकायतें की जा चुकी है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संरक्षक कालीचरण दास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, महेन्द्र बंसल, सुरेश तम्बोली,किशोर टेकवानी,राजकुमार गर्ग,अशोक मुदगल,दिलीप सामनानी, आशीष शर्मा, गोविन्द लालवानी, राजेन्द्र सिंह चीनी, पुखराज जंगम, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, धनश्याम पंचोली, सरदार दिलीप सिंह,जतिन भक्तानी,दिनेश यादव,ओम प्रकाश टांक,हरीश अगनानी, रणवीर सैनी, अशोक दुल्हानी मामा, राजेश चैऋसिया, कमल अभिचन्दानी, हरीश वतवानी ,देवकिशन आडवानी, किशोर विधानी, भीष्म टेकचन्दानी, देवेन्द्र जादम, अशोक मुदगल, राजेश गोयल, नीरज नन्दा, विनय चैनानी, राकेश जैन, सुशील कुमार भार्गव, सरदार बलबीर सिंह, बदरुद्दीन कुरेशी, अनवर हुसैन घोसी, शराफत हुसैन घोसी, बन्टी भार्गव, राजीव जैन सहित महासंघ के अन्य पदाधिकारियो ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रमुख शासन सचिव निरजन आर्य से स्मार्ट सिटी अजमेर की पेयजल व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ