Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY : 65वां रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न


अजमेर (Ajmer Muskan)।
महाप्रबंधक स्तर पर रेल सप्ताह समारोह शुक्रवार को जयपुर में आयोजित किया गया जिसमे महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे आनंद प्रकाश द्वारा सम्पूर्ण जोन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडलों व विभागों के अधिकारिओं व कर्मचारिओं को शील्ड तथा पुरस्कार प्रदान किये गए | 

कोरोना महामारी के चलते गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसरण में मंडल कार्यालय अजमेर के सभाकक्ष में जयपुर में आयोजित कार्यक्रम का आभासी (वर्चुअल) तरीके से वीडियो लिंक द्वारा आयोजन किया गया | जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार तथा संदीप चौहान द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए | क्षेत्रीय स्तर पर अजमेर कारखाना सहित अजमेर मंडल को 27 व्यक्तिगत पुरस्कार व 03 सामूहिक पुरस्कार प्राप्त हुए जिसके अन्तर्गत कुल 45 रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। अजमेर मंडल के 17 कर्मचारियों को एकल तथा  7 कर्मचारियों को सामूहिक पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार 3 राजपत्रित अधिकारियों को भी महाप्रबंधक पुरस्कार प्रदान किया गया। अजमेर कारखाना से संबंधित कुल 18 रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिसमें 7 एकल पुरस्कार तथा दो सामूहिक पुरस्कार शामिल है। 

उल्लेखनीय है की इस वर्ष अजमेर मंडल द्वारा 10 महाप्रबंधक शील्ड जीती गई, जिन्हें आज मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका तथा सम्बन्धित शाखाधिकारिओं द्वारा महाप्रबंधक आनंद प्रकाश से ग्रहण की गई। अजमेर मंडल द्वारा इस वर्ष सूचना प्रोद्योगिकी, सर्वश्रेष्ठ टिकट चेकिंग, सर्वश्रेष्ठ डीजल शेड, रनिंग रूम, सर्वश्रेष्ठ कार्यशाला, व्यापक स्वास्थ्य देखभाल, भंडार डिपो,संकेत, सम्पूर्ण नवाचार तथा सुरक्षा की सपूर्ण कार्यकुशलता शील्ड प्राप्त की गई है | वाणिज्य विभाग की सर्वश्रेष्ठ टिकट चेकिंग शील्ड महाप्रबंधक महोदय से मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया ने ग्रहण की । कारखाना से संबंधित शील्ड मुख्य कारखाना प्रबंधक आर के मूंदड़ा ने ग्रहण की।

महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने विजेता रेल कर्मचारिओं व अधिकारिओं को बधाई देते हुए कहा की उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारिओं व कर्मचारिओं के सपूर्ण समर्पण भाव व कार्यकुशलता के फलस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे प्रगति के पथ पर अग्रसर है | कोरोना की विषम परिस्थितिओं के बावजूद रेल कर्मचारिओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास किया है । रेल कर्मचारिओं व अधिकारिओं से आगे भी इसी तरह की प्रदर्शन की उम्मीद है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ