Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY : डिजिटल भुगतान पर किराए में 5 प्रतिशत की छूट अब 12 जून तक

रेलवे न्यूज़

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे आरक्षण काउंटरों पर UPI(यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) भुगतान मोड के माध्यम से रेलवे आरक्षित टिकट के लिए भुगतान करने पर मूल किराये पर 5% छूट प्रदान की जा रही है। फ़िलहाल यह योजना 12 जून 2021 तक के लिए लागू की गयी है।

UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) भुगतान का मतलब है किसी भी पेमेंट ऍप जैसे भीम यू पी आई, पे टी एम, गूगल पे, फोन पे आदि से भुगतान किया जा सकता है। इसके लिये जब भी यात्री  रेलवे आरक्षण केंद्र पर आरक्षण कराने जाएं तो आरक्षण फार्म में पेमेंट मोड में डिजिटल लिखें आरक्षण फॉर्म देते वक्त अपना  वी पी ए बताएं, वी पी ए  पेमेंट एप की आई डी होती है- जैसे

1234567890@paytm, 1234567890@ybl, 1234567890@oksbi

आरक्षण काउंटर क्लर्क इसको सिस्टम में फीड करेगा एवं सिस्टम के द्वारा यात्री को पेमेंट की रिक्वेस्ट आएगी । यात्री को पेमेंट एप के द्वारा पेमेंट करना है एवं पेमेंट कंफर्म होने की स्क्रीन काउंटर क्लर्क को बतानी होगी। काउंटर क्लर्क द्वारा “पेमेंट कंफर्म हो गया है” सिस्टम में दर्ज करने पर टिकट बन जाएगा। आरक्षण फॉर्म में मोबाइल नंबर वही लिखना होगा जो पेमेंट एप से जुड़ा हुआ हो।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ