सर्व पंथ समादर मंच अजमेर |
मुख्य वक्ता रमेश लालवानी ने 11 युवाओं को किया सम्मानित
अजमेर (Ajmer Muskan) । सर्व पंथ समादर मंच अजमेर एवं अजयमेरू सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को कैरिज कारखाने के सामने स्थित दुर्गा माता मन्दिर परिसर में आयोजित स्वामी विवेकानन्द जयंती युवा दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए रेल्वे सिन्धू सभा के संरक्षक एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द ने युवाओ का आहवान किया कि सपने देखो और उनको पूरा करने का प्रण लो और अपने आप को पहचानो तब ही आप आगे कदम बड़ा पाओगें । मुख्य वक्ता के रूप में रमेश लालवानी ने 11 युवाओ को अंग वस्त्र ओम नाम की पटिटका पहनाकर और साहित्य प्रदान कर सम्मानित भी किया। रमेश लालवानी का माल्यार्पण कर और ओम नाम की पटिटका पहनाकर कार्यक्रम संयोजक तरूण वर्मा ने अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम संयोजक तरूण वर्मा ने सबको स्वामी विवेकानन्द के सिद्धांतो पर अपना जीवन व्यतीत करने और रेल उद्योग को और आगे बढ़ाने में अपना-अपना योगदान देने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर प्रथम प्रकाश संसथा के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक तरूण वर्मा, जन सेवा समिति की कृष्णा शर्मा, पुखराज, जगन्नाथ प्रसाद, ओम प्रकाश, रमेश लालवानी, प्रदीप साजनानी तथा अन्य ने नारे लगाकर स्वामी विवेकानन्द अमर रहे, भारत माता की जय, देश के महापुरूष अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा स्वामी विवेकानन्द का नाम रहेगा, वन्दे मातरम आदि लगाकर स्वामी विवेकानन्द को उनकी जयंती पर नमन किया।
0 टिप्पणियाँ