Ticker

6/recent/ticker-posts

Railway : रेलसेवाओं के स्टेशनों के समय में परिवर्तन

रेलवे द्वारा कुछ रेलसेवाओं के स्टेशनों के समय में संशोधन किया जा रहा है। 
रेलवे न्यूज़

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं में संशोधन किया जा रहा हैः-



गाड़ी संख्या 04817, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर भगत की कोठी-दादर के मध्य संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04818, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी के स्थान पर दादर-भगत की कोठी के मध्य संचालित होगी। 

गाड़ी संख्या 04818, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस के स्थान पर दादर से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार प्रस्थान करेगी। 

नोटः- यात्री यात्रा करने से पूर्व रेलवे की वेबसाईट www.indianrail.gov.in पर या NTES (National Train Enquiry System) पर विस्तृत समय सारणी व गाड़ी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ