Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय आयुक्त ने किया विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण

संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान

अजमेर (Ajmer Muskan) ।
संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान

जिला परिषद के निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान ने कार्यालय भवन की मरम्मत करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला परिषद को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए। जिला परिषद भवन में विभिन्न स्थानों पर मरम्मत कार्यों की आवश्यकता है। इसे शीघ्र पूर्ण किया जाए। मरम्मत कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ-साथ संपूर्ण भवन एवं छतों की नियमित सफाई भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

उन्होंने इसके साथ-साथ कलेक्ट्रेट परिसर, उपखण्ड कार्यालय एवं केन्द्रीय कारागृह का भी निरीक्षण किया। केन्द्रीय कारागृह में भौतिक एवं मानवीय संशाधनों की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की। कारागृह की सुरक्षा व्यवस्था एवं कोरोना संक्रमण के बारे में समय-समय पर समीक्षा करने के भी निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ