अजमेर (Ajmer Muskan)। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत केरियर गाइडेंस एवं केरियर काउंसलिंग के सत्रों का आयोजन कर रहा है।
जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बताया कि केरियर गाइडेंस की श्रृंखला में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में प्रतिदिन केरियर गाइडेंस एवं केरियर काउंसलिंग सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न रोजगार संबंधी योजनाओं तथा शैक्षणिक संस्थानों की जानकारी प्राप्त होगी। विभिन्न सत्रों में युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के प्राचार्य एस.के. कौशल, बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सौरभ गुप्ता एवं जिला रोजगार अधिकारी मधुसुधन जोशी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
0 टिप्पणियाँ