Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान श्री सत्यनारायण की पूजा, व्रत और कथा सुनने से पूरी होती हैं सभी मनोकामनाएं : अशोक गाफिल

भगवान श्री सत्यनारायण स्वामी

अजमेर (Ajmer Muskan) ।
मंगलवार को ठठेरा चौक स्थित बाबा हरदयाल दरबार में महंत अशोक गाफिल एवं संत प्रकाश गाफिल ने सत्यनारयण की कथा का श्रवण करवाते हुए कहा कि सत्यनारायण भगवान की कथा के श्रवण से मानव जीवन में आने वाले कष्टो का नाश होता है साथ ही अनेक लाभ होते है, और परिवार में खुशहाली आती है, साथ ही परिवार के सदस्य हमेशा प्रसन्नचित रहते है। 

महंत अशोक गाफिल ने बताया कि सत्यनारायण भगवान की प्रसन्नता के लिए पूनम के दिन उनकी कथा का श्रवण करना चाहिये और व्रत धारण करना चाहिये। संत स्वामी प्रकाश गाफिल ने बताया कि गुरू ग्रंथ साहिब में नित नेम आसा-दी-वार और अरदास कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी एवं उपाध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि मंगलवार को पूनम के अवसर पर अनेक सिन्धी परिवारो में सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन किया जाता है। राधा विधानी, कुसुम मोटवानी, वर्षा माखीजानी, कुन्ती तोरानी, किशोर मंगलानी सहित अन्य ने सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण एवं पूजन किया। पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ