Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर दरगाह क्षेत्र में बंटवारे को लेकर महिला भिखारियों में मारपीट का वीडियो, यहां देखें

दरगाह बाजार अजमेर


अजमेर (Ajmer Muskan)
। दरगाह क्षेत्र में भीख मांगने वालों के बीच भीख के पैसों को लेकर झड़प होना आम बात हो गयी है। भिखारियों के झगड़े के दौरान वहां से निकल रहे जायरीनों और दुकानदारों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आने वाले जायरीन भिखारियों से खासे परेशान हैं । भिखारी उनके पीछे पड़ते हेैं कि जब तक जायरीन उन्हें पैसे नहीं दे देते तबतक वे पीछा ही नहीं छोड़ते, अगर इन्हें पैसे न दो तो ये लोग गाली-गलौज भी करते हैं।

दुकानदारों बताया महिला भिखारियों में लड़ाई पैसों के बंटवारे को लेकर आये दिन होती रहती है।  दरगाह बाजार क्षेत्र में भिखारी पिछले कुछ समय से बहुत ही ज्यादा संख्या में इकट्ठे हो गए हैं, ऐसे में स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में भिखारियों की बढ़ती संख्या और गतिविधियों से हर कोई परेशान है। दरगाह के आसपास के क्षेत्रों में भिखारी जायरीनों के पीछे पड़ जाते हैं। दरगाह जियारत करने आए जायरीन से जब तक कुछ मिल नहीं जाता तब तक पीछा नहीं छोड़ते। इससे महिलाएं व जायरीन खुद शर्मिन्दा हो जाते हैं।  फैलती भिक्षावृत्ति  स्मार्ट सिटी अजमेर की छवि के लिहाज से उचित नहीं है। ऐतिहासिक, धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के चलते अजमेर में विभिन्न प्रांतों के ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी वर्षभर आवाजाही रहती है। परिवार के साथ शहर के धार्मिक, पर्यटन स्थलों को देखने व दर्शन करने के दौरान सर्वाधिक परेशानी इन्हें भिखारियों से हो रही है। भिक्षावृत्ति में लिप्त महिलाएं, बुजुर्ग, दिव्यांग व बच्चे पीछा नहीं छोड़ते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ