अजमेर (Ajmer Muskan)। रेल प्रशासन द्वारा मौजूदा प्रावधान को आगे बढ़ाते हुए स्पेशल मेल एक्सप्रेस, त्योहार स्पेशल, हॉलिडे स्पेशल व क्लोन ट्रेन जो पूरी तरह से आरक्षित आधार पर चल रही हैं, वे आगे भी अगले आदेशों तक केवल पूर्ण रूप से आरक्षित के रूप में ही जारी रहेंगी। सामान्य श्रेणी के कोच के भी टिकट भी आरक्षित के रूप में जारी किये जाएंगे, अर्थात बिना आरक्षण के कोई टिकट उपलब्ध नहीं होगा।
0 टिप्पणियाँ