अजमेर (Ajmer Muskan)। रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर मण्डल ने 48 घंटे के अन्दर पूर्ण बरामदगी के साथ चोरी करने वाले आरोपियों एवं खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया। गुरुवार की रात्रि में झडवासा-बांदनवाड़ा रेलवे विधुत पोल किमी 39/15 से किमी 41/02 के मध्य रेलवे टीआरडी विभाग की 26 नग अर्थिगं बोण्ड की चोरी की घटना होने पर रेलवे सुरक्षा बल, भीलवाड़ा द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्व प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गई। जांच अधिकारी राजेन्द्र चौधरी निरीक्षक/रेसुब पोस्ट भीलवाडा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के एरिया में संदिग्ध व्यक्ति/स्थान चिन्हित कर सघन चैकिंग, पूछताछ शुरु की जिसके परिणामस्वरुप 12 तारिख शनिवार को बांदनवाड़ा-झडवासा के मध्य नयारा नदी के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति शरीफ मोहम्मद पुत्र बली मोहम्मद तथा इमामुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र रोशन शाह से पूछताछ करने पर रेलवे का सामान चोरी को किया जाना स्वीकार किया। उन्हे गिरफ्तार कर चोरी की वारदात में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकिल आरजे 01 केएस5711 बजाज प्लेटिना को भी जब्त किया गया। जिनसे आगे की पूछताछ में चोरी किये गये सामान को खरीदने वाले कबाड़ी पालसिंह पुत्र रणजीत सिंह की दुकान की जानकारी दी जहा रेल सुरक्षा बल की टीम द्वारा चैक किये जाने पर चोरी की गई सभी 26 नग अर्थिंग बाॅण्ड की बरामदगी कर उक्त कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया गया। पकडे गये उक्त तीनो आरोपी बांदनवाडा के निवासी है।
रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के कारण 48 घंटे के अन्दर चोरी में शामिल वाहन एवं चोरित सम्पत्ति की पूर्ण बरामदगी के साथ 02 आरोपियों व 01 कबाडी को गिरफ्तार किया जाना अजमेर मण्डल में रेलवे सम्पत्ति के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की सतर्कता व कुशलता को दर्शाता है। रेलवे सुरक्षा बल, अजमेर मण्डल यात्री सुरक्षा के साथ साथ रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये सदैव सतर्क व सजग है।
0 टिप्पणियाँ