Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल से रेल सेवाओं का संचालन, पूर्णतया आरक्षित रहेगी ट्रेन

Railway News

अजमेर (Ajmer Muskan)।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर मंडल से संबंधित निम्न स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रहेगी।

1. गाड़ी संख्या 09608/09607, मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल

गाड़ी संख्या 09608, मदार-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.12.20 से 25.01.21 तक (05 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को मदार से 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16.50 बजे कोलकाता पहुँचेगी।  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09607, कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.12.20 से 28.01.21 तक (05 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को कोलकाता से 11.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.20 बजे मदार पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अजमेर, भीलवाड़ा, चंन्देरिया, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगोली, सागर, दमोह, कटनी, मुरवाड़ा, ब्योहारी, सिंगरौली, चौपान, रेनुकूट, गरवा रोड, डाल्टनगंज, बरकाकाना, फुसरो, चन्द्रपुरा, धनबाद, आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर, वर्धमान, बन्देल जं. एवं नैहाटी जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पाॅवर कार श्रेणी के डिब्बे होंगे।


2.  गाड़ी संख्या 02475/02476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या 02475, हिसार-कोयम्बटूर साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.12.20 से 28.01.21 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को हिसार से 12.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14.40 बजे कोयम्बटूर पहुँचेगी।  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02476, कोयम्बटूर-हिसार साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 26.12.20 से 30.01.21 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को कोयम्बटूर  से 15.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16.00 बजे हिसार पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, चूरू, रतनगढ, श्रीडूंगरगढ, बीकानेर, नागौर, नोखा, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, चिपलून, रत्नागिरी, मडगाॅव, कारवार, उडपि, मंगलोर, कन्नूर, कोझीकोड, शोरणूर जं. व पालघाट स्टेशनों पर ठहराव करेगी

इस रेलसेवा में फर्स्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी पाॅवर कार व पेंट्रीकार श्रेणी के डिब्बे होंगे।

3.गाड़ी संख्या 02978/02977, अजमेर-एर्नाकुलम-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाड़ी संख्या 02978, अजमेर-एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.12.20 से 29.01.21 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को अजमेर से 09.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 04.25 बजे एर्नाकुलम पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02977, एर्नाकुलम-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.12.20 से 31.01.21 तक (06 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को एर्नाकुलम से 20.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16.35 बजे अजमेर पहुँचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, वीर, रत्नागिरी, थिविम, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, भटकल, मूकांबिका रोड, कुन्दापुरा, उडूपी, मंगलोर, कासरगोड, कन्नूर, काझीकोडे, थिरूर, सोहरानूर, त्रिसूर व आलुवा स्टेशनों पर ठहराव करेगी

इस रेलसेवा में फर्स्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान, पाॅवर कार व पेंट्रीकार श्रेणी के डिब्बे होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ