Ticker

6/recent/ticker-posts

कल होगा अजयमेरु प्रैस क्लब का चुनाव..

ajaymeru Press Club Ajmer
अजयमेरु प्रैस क्लब अजमेर

अजमेर (Ajmer Muskan)।
अजयमेरु प्रैस क्लब अजमेर का चुनाव कल होगा। जिसको शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। आपको बता दें अजयमेरु प्रैस क्लब में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष, सहित कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव होने है जिसके लिए 92 प्रैस क्लब के सदस्य कल अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में कुल 30 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

जिसमें अध्यक्ष पद पर 2 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं :

1- डॉ. रमेश अग्रवाल

2- नरेश राघानी

वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं :

1- नेमीचंद तम्बोली

2- विजय कुमार पाराशर

3- विक्रम सिंह बेदी

4- प्रताप सिंह सनकत

महासचिव के लिए दो लोग चुनाव लड़ रहे हैं :

1- नवाब हिदाय तुल्ला

2- राजेंद्र गुंजल

सचिव के लिए कुल दो लोग मैदान में हैं:

1- सरवर सिद्दीकी

2- राजकुमार पारीक

कोषाध्यक्ष के लिए तीन लोग चुनाव लड़ रहे हैं :

1- आनंद कुमार शर्मा

2- सुरजीत सिंह लबाना

3- सत्यनारायण जाला

वहीं कुल 17 लोग कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे हैं :

1- कमल वरयानी

2- मोहम्मद नजीर कादरी

3- दिनेश पाराशर

4- विजय कुमार शर्मा

5- सतीश कुमार शर्मा

6- शौकत अहमद

7- सुधीर मित्तल

8- पंकज यादव

9- धीरेंद्र सिंह पालरिया

10- सुमन शर्मा

11- जीएस विर्दी

12- बलदेव सिंह चौधरी

13- धर्मेंद्र प्रजापति

14- अकलेश जैन

15- सूर्य प्रकाश गांधी

16- वचन सिंह रावत

17-  श्याम रिझवानी

इन सभी पदों के लिए कल यानी 27 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। सुबह 11 बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और ये तीन बजे तक चलेगी। मतगणना 3:30 बजे शुरू कर दी जाएगी। इसके तत्काल बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ