Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा शरणदास दरबार जोधपुर में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव संपन्न

बाबा शरणदास दरबार जोधपुर

जोधपुर (Ajmer Muskan)।
शहर भीतर जालोरी गेट के पास स्थित बाबा शरणदास दरबार में अमावस्या को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन किया गया। दरबार संचालक जयश्री व ईश्वर जोतवानी ने बताया कि कोविड के कारण  सीमित संख्या में भक्तों की मौजूदगी में तीन दिवसीय गुरु ग्रँथ साहिब अखण्ड पाठ साहिब की पूर्ण आरती की गई व भोग अर्पित कर प्रसादी वितरित की गई।
बाबा शरणदास दरबार जोधपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ