जोधपुर (Ajmer Muskan)। शहर भीतर जालोरी गेट के पास स्थित बाबा शरणदास दरबार में अमावस्या को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन किया गया। दरबार संचालक जयश्री व ईश्वर जोतवानी ने बताया कि कोविड के कारण सीमित संख्या में भक्तों की मौजूदगी में तीन दिवसीय गुरु ग्रँथ साहिब अखण्ड पाठ साहिब की पूर्ण आरती की गई व भोग अर्पित कर प्रसादी वितरित की गई।
0 टिप्पणियाँ