अजमेर (Ajmer Muskan) । रेलवे द्वारा आगामी कोहरे के मौसम में कुछ रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है।
कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की अजमेर से संबंधित निम्न रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा हैः-
रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी सं. 02988, अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन दिनांक 16.12.20 से 31.01.21 तक रद्द
2. गाड़ी सं. 02987, सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन दिनांक 17.12.20 से 01.02.21 तक रद्द
3. गाड़ी सं. 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक दिनांक 17.12.20, 19.12.20, 24.12.20, 26.12.20, 31.12.20, 02.01.21, 07.01.21, 09.01.21, 14.01.21, 16.01.21, 21.01.21, 23.01.21, 28.01.21, 30.01.21 को रद्द
4. गाड़ी सं. 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक दिनांक 18.12.20, 20.12.20, 25.12.20, 27.12.20, 01.01.21, 03.01.21, 08.01.21, 10.01.21, 15.01.21, 17.01.21, 22.01.21, 24.01.21, 29.01.21 व 31.01.21 को रद्द
0 टिप्पणियाँ