गणमान्य एव मूर्धन्य विद्वान, कलाकार, लेखक, कवियों ने लिया हिस्सा
अजमेर (Ajmer Muskan)। सिंधी समाज के राष्ट्रीय संगठन- राष्ट्रीय सिंधी समाज द्वारा आन-लाइन ज़ूम पर सिन्धीयत के इतिहास पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें देश के गणमान्य एवं मूर्द्धन्य विद्वान, कलाकार , लेखक एवं कवियों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल वरधानी ने की । मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात सरकार की पूर्व मन्त्री एव महिला विंग की राष्ट्रीय प्रमुख डाॅ निर्मला वाधवानी उपस्थित थी । कार्यक्रम एव संस्था की गतिविधियों के बारे मे महासचिव डाॅ लाल थदानी ने जानकारी दी।
इस गोष्ठी का प्रमुख विषय- सिंधियत जी पाड़ - पर प्रस्तुती देते हुए मुख्य विशेषज्ञ वक्ता जयराम रूचंदानी ने सिंधु घाटी की सभ्यता के लगभग 8000 साल पुरानी होने पर एैतिहासिक जानकारियाँ दीं। तब से अब तक के इतिहास, सभ्यताओं के असर एवं सिंधियों के योगदान को रेखांकित किया जिस पर न सिर्फ़ सिंध बल्कि हिंद को भी नाज़ है। आर्यों के वंशज सिंधीयों से हिंदुस्तान के हिंदुओं तक के विकास के सफ़र का एक ऐतिहासिक विवरण एवं दस्तावेज प्रस्तुत किया जिसे अखिल भारतीय स्तर पर सराहा गया ।
कोरोना मे तनाव मुक्त विषय पर मुख्य वक्ता गुल माखीजानी ने इस कोरोना काल में तनाव कैसे कम करें इस विषय पर आसान उपायों को सविस्तार से बताया ।
कार्यक्रम लगभग 8० मिनट चला और सभी सदस्यों ने मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का लाभ लिया। गोष्ठी मे युवा अध्यक्ष राजकुमार दरियानी, अमूल आहुजा, माधवी चैनानी, कन्हैयालाल मेठानी, रिन्नी मिर राजा, ज्योति भावनानी, रितु भाटिया, गोविन्द मीरपुरी, शंकरलाल मोटवानी, संजय बदलानी ने भी विचार रखे ।
कार्यक्रम का संचालन महिला विंग की उपाध्यक्ष अनीता शिवनानी ने किया । अंत मे महासचिव मुकेश सचदेव ने उपस्थित सभी गणमान्य विभूतियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ