अजमेर (Ajmer Muskan) । अजमेर का दरगाह क्षेत्र अथवा मुख्य दरगाह बाजार में हर पल भिखारियों के झुंड देखे जा सकते हैं। लेकिन भिखारियों में सर्वाधिक संख्या नाबालिगों के साथ नौजवान लड़कों की है, जो दिन भर नशे में धुत रहते हैं। जैसे ही जायरीन अपने परिवार के साथ दरगाह जियारत के लिए आते हैं, तो सबसे पहले सामना इन भिखारियों से होता है। हालांकि जायरीन भिखारियों को पैसे या खाद्य सामग्री की मदद भी करते हैं, लेकिन उसके बाद भी में ये भिखारी खुलेआम जायरीनों के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही छीना-झपटी भी करते हैं।
जब कोई श्रद्धालु इन भिखारियों को पैसे देने से मना करता है तो भिखारी बैखोफ गाली गलौज करने से भी नहीं हिचकते, यहां तक कि यह पुलिस के साथ भी गाली गलौज करने से बाज नहीं आते है। दिन प्रतिदिन ये भिखारी जायरीनों को तंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं और यह पूरा खेल पुलिस व प्रशासन की नाक तले लगातार जारी है। हालांकि पुलिस व प्रशासन इस समस्या से पूरी तरह से परिचित है।
एक ओर जहां इन भिखारियों के कारण ख्वाजा गरीब नवाज और ब्रह्मा जी की नगरी अजमेर की छवि धूमिल हो रही है तो दूसरी तरफ जायरीन और श्रद्धालु हर पल परेशान रहते हैं।
पुलिस व प्रशासन को इन भिखारियों पर पूरी तरह से कड़ी कार्रवाई कर लगाम लगानी चाहिए, ताकि जायरीन और श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।
नोट : भिखारी द्वारा की गई गाली गलौज को इस वीडियो में म्यूट कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ