जयपुर (Ajmer Muskan)। जिला प्रशासन ने राज्य सरकार की ओर से कोरोना बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।
जयपुर जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर (गे्रटर) में शनिवार को 500 से अधिक व्यक्तियों के चालान काटे गये तथा 2 लाख रूपये से अधिक राशि का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी सीज किया गया। अब तक जयपुर (ग्रेटर) में कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन करने वाले कुल 5 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सीज किया जा चुका है।
इसी प्रकार जयपुर (हैरिटेज) में कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन करने वाले 360 से अधिक लोगों के चालान काटे गये। शनिवार को भी 150 से अधिक लोगों के चालान काटे गये तथा 3 लाख रूपए से भी अधिक राशि का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त अब तक कुल 5 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सीज किया जा चुका है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा जयपुर जिले में भी नियमों का उल्लघंन करने वाले दो हजार से भी अधिक लोगों के चालान काटे गये तथा 3 लाख रूपये से भी अधिक राशि का जुर्माना वसूला गया।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी में सावधानी ही एकमात्र बचाव है। राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन आमजन द्वारा किया जाना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ