अजमेर (Ajmer Muskan) । जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा मास्क लगाओ एवम रोको टोको अभियान चलाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न बाज़ारो नया बाजार, देहली गेट, धान मंडी, लक्ष्मी चौक, घी मंडी में आमजन को मास्क लगाकर ही कार्य करने के लिए समझाया गया । जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे उन्हें टोका गया । उन राहगीरो को रोका गया जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे । उन्हें टोका गया एवम लगाने के लिए मास्क देकर हमेशा लगाए रखने की समझाईस की गई ।
महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि कोरोना बचाव के लिए इन क्षेत्रों में जनजागरूकता का कार्य किया । 90 लोगो को मास्क दिए गए । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि मास्क लगाने, आपस मे बात करते हुए उचित दूरी रखने , बार बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने सहित अन्य सावधानियां बरतने की परिवार से अपील की गई । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया, लायन राजेश बोहरा, लायन राजेंद्र गाँधी, लायन आभा गांधी, कमल गंगवाल सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ