Ticker

6/recent/ticker-posts

मास्क लगाओ रोको टोको अभियान : कॉलोनियों में मास्क वितरित कर की समझाइश


अजमेर (Ajmer Muskan)।
  जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा मास्क लगाओ एवं रोको टोको अभियान चलाया गया। 

प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न कॉलोनी वैशालीनगर की मानसरोवर, एल आई सी, सागरविहार, जनता कॉलोनी में आमजन को हमेशा मास्क लगाकर ही कार्य करने के लिए समझाया गया । जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे उन्हें टोका गया । उन राहगीरो को रोका गया जिन्होंने मास्क नही लगा रखे थे । उन्हें मास्क देकर हमेशा लगाए रखने की समझाईस की गई । 

महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि कोरोना बचाव के लिए इन क्षेत्रों में जनजागरूकता का कार्य किया । 130 लोगो को मास्क दिए गए । साथ ही मास्क लगाने, आपस मे बात करते हुए उचित दूरी रखने , बार बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने सहित अन्य सावधानियां बरतने की परिवार जनो से अपील की गई ।  इस अवसर पर   लायन राजेश बोहरा, लायन राजेंद्र गांधी, लायन मोहन गुप्ता, लायन आभा गांधी, लायन प्रभा गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ