Ticker

6/recent/ticker-posts

होटल इंडस्ट्री को फिर से पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार कर रही है गंभीर प्रयास : मुख्य सचिव


जयपुर (Ajmer Muskan)।
मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटन हमारी अर्थव्यवस्था का एक महत्त्वपूर्ण घटक है और कोरोना महामारी के कारण राज्य के पर्यटन उद्योग पर आये संकट के समाधान के लिए राज्य सरकार की ओर से गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टूर ऑपरेटर्स और होटल उद्यमियों को कोरोना के कारण जिन वित्तीय हालातों का सामना करना पड़ा है उन्हें राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा संवेदनशीलता से विचार कर शीघ्र फैसले लिए जाएंगे। 

मुख्य सचिव ने शनिवार को राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स तथा होटल एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि नई पर्यटन नीति में पहले से ही इस तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनसे राज्य में पर्यटन को नई ऊंचाइयां मिलें। बैठक के दौरान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स तथा होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कोरोना काल में बिजनेस नहीं होने के कारण राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार के करों में रियायत के लिए मांग की साथ ही कि हेरिटेज होटलों के एक भाग को स्वतंत्र रूप से रेस्टोरेन्ट के रूप में संचालित करने पर इन्हें भी हेरिटेज प्रमाणपत्र देने तथा हेरिटेज होटल पॉलिसी की तहत ही बार लाइसेंस देने के लिए भी आग्रह किया।

आर्य ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नई आबकारी नीति तैयार की जा रही है, जिसमें इस तरह के प्रावधानों को शामिल करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में माइक टूरिज्म (मीटिंग, इनसेन्टिव्स, कॉन्फ्रेंसिंग और एग्जीबिशन) को प्रमोट करने के लिए भी सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने टूरिज्म बोर्ड बनाने की मांग पर इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा का आश्वासन दिया। 

बैठक में पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता, निदेशक निशान्त जैन उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त प्रमुख शासन सचिव गृह विभाग अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग भास्कर सावंत एवं अन्य अधिकारियों ने वीसी के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ