अजमेर (Ajmer Muskan)। मतदाता सूची में विशेष योग्यजन का नाम जुड़वाने के लिए कल 12 दिसम्बर को जिले में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी मतदान केन्द्रों का निर्धारण कर शिविरों का आयोजन करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशों के अनुसार अजमेर जिले में विशेष योग्यजनों का मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर शिविर आयोजित करेंगे। इस कार्य में विशेष योग्यजन के कल्याण एवं सहायता के क्षेत्रा में कार्यरत स्वंयसेवी संस्थाएं भी बीएलओ का सहयोग करेंगे। इसमें एक जनवरी 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विशेष योग्यजन अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ