सिन्धी समाज के द्वारा आपसी सिन्धियत के कार्यक्रमों का आदान प्रदान करके करेंगे विकास
अजमेर (Ajme Muskan) । सिंधु ज्योति सेवा समिति के द्वारा खैरथल अलवर के नगर पालिका चुनाव में 35 पार्षदों में से 8 सिन्धी समाज के चुने जाने पर शुभकामनाएं प्रदान की है।
सिन्धू ज्योति सेवा समिति अजमेर के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सिन्धी गीत संगीत एवं भक्तिरस के कार्यक्रमों का अजमेर एवं खैरथल की सिन्धी पंचायतों के कार्यक्रमो को आपस में साझा करते हुए सिन्धियत के विकास हेतु साझा प्रयास किये जायेंगे। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी और उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी ने बताया कि खैरथल नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भी सिन्धी समाज के हरीश रोघा, पार्षद जाजन मूलानी, मोहन पोपटानी, ओम प्रकाश रोघा, सुमित रोघा, मेघा भारती, सोनिया गोरवानी, विनोद वलेच्छा को नगर पालिका के पार्षद चुने जाने पर अजमेर सिन्धी समाज के प्रमुखो मंघाराम भिरयानी, रमेश लालवानी, किशोर विधानी, किशोर मंगलानी, पूनम गीतांजलि, सोनी भागवानी, राम खूबचन्दानी, पूर्व पार्षद रश्मि हिन्गोरानी, प्रकाश छबलानी, जयकिशन वतवानी, राजू जोधानी, राजकुमार सतवानी, रमेश लालवानी, दिलीप बिनयानी, विशनदास वासवानी, राजेश झूरानी, किशोर टेकवानी सहित अन्य ने शुभकामनाएं प्रेषित की और झूलेलाल से प्रार्थना की कि उनका कार्यकाल सफल एवंज न हित में रहे।।
0 टिप्पणियाँ