प्रोडयूसर, कलाकार एवं राजनीतिज्ञ प्रथम सुपरस्टार को किया नमन
अजमेर (Ajmer Muskan) । फिल्म इण्डस्ट्री के विख्यात प्रथम सुपरस्टाॅर प्रोडयूसर, कलाकार और राजनीतिज्ञ पम्द भूषण अवार्ड से सम्मानित राजेश खन्ना की जयंती के अवसर पर सिन्धू ज्योति सेवा समिति की ओर से नमन किया गया। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष एवं विख्यात गायक कलाकार मंधराम भिरयानी ने बताया कि किसी भी कलाकार को उसकी जाति, लिंग, जन्म स्थल अथवा मजहब से नहीं पहचाना जाता है। कलाकार की कला उसकी पहचान के लिए महत्वपूर्ण होती है। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि राजेश खन्ना को सबसे पहला सुपरस्टाॅर माना जाता है।राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसम्बर 1942 को अमृतसर में हुआ था और निधन 18 जुलाई 2012 को मुम्बई में हुआ था। राजेश खन्ना की पत्नि का नाम डिम्पल कपाड़िया है। राजेश खन्ना का जन्म का नाम जतिन खन्ना था। सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी, पूनम गीतान्जली, उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, महासचिव जयकिशन वतवानी, रमेश लालवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, राजेश झूरानी, किशोर मंगलानी, दिलीप बिनयानी, कुन्दनदास वतवानी, विशनदास वासवानी, सोनी भागवानी तथा अन्य ने नमन किया है।
0 टिप्पणियाँ