Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय फिल्मों में सिन्धी समाज के कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान : पूनम गीतांजली


सिन्धू ज्योति सेवा समिति द्वारा देश भक्ति गीत कार्यक्रम व श्रद्धांजलि सभा      


अजमेर (Ajmer Muskan)।
सिन्घू ज्योति सेवा समिति के तत्वावधान में देश भक्ति गीतो का कार्यक्रम एंव गीतकारो-कलाकारों की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शुक्रवार को नानक का बेड़ा स्थित होटल श्री द्रोपती पैलेस में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर गायिका पूनम गीतांजली ने देश भक्त के गीत ऐ मेरे प्यारे वतन  तुझ पे दिल कुर्बान, ये देश हैवीर जवानों का अलबेलो का मस्तानो का सुनाया और बताया कि देश की फिल्मो में सिन्धी समाज के लोगो का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। पूनम ने बताया कि सिन्धी समाज के अनेक कलाकार, निर्देशक, डायरेक्ट, प्रोडयूसर, गीतकार, हास्य कलाकार सहित अन्य सम्मलित होकर अपनी सेवाऐ प्रदान कर चुके है। 

सिन्धू ज्योति सेवा समिति की प्रचार कमेटी के संयोजक रमेश लालवानी ने बताया कि फिल्म निर्माता एवं प्रोडयूसर जीपी सिप्पी जिनका पूरा नाम गोपालदास परमानन्द सिपहमलानी था की पुण्य तिथि साथ ही फिल्म कलाकारा साधना शिवदासानी की पुण्य तिथि के अवसर पर देश भक्ति गीतो एवं  कलाकारों में को श्रद्धांजलि के कार्यक्रम में देश विदेश में विख्यात गायक कलाकार मंघाराम भिरयानी ने बताया कि हमें कलाकार को हौसला अफजाई के लिए कार्यक्रम करते रहना चाहिये। राम खूबचन्दानी ने भी सिन्धी में देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश छबलानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर मंगलानी, विशनदास वासवानी, रमेश लालवानी, किशोर मंगलानी, राजेश झूरानी, गिरीश भूरानी, नानक गजवानी, राजेश भूरानी, गोविन्द मनवानी, गिरीश कुमार आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर और पुष्पांजली अर्पित करके कलाकारों को नमन किया। रमेश लालवानी ने  घनश्याम भूरानी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ