Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्वधर्म समिति ने पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ की निंदा की

जन सेवा समिति की पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकने की मांग       


अजमेर (Ajmer Muskan)
। जन सेवा समिति के सर्व धर्म प्रतिनिधियों के द्वारा पाकिस्तान में हिन्दू मंदिरों को सामूहिक रूप से मिलकर तोड़ने पर और हिन्दू लोगो पर हो रहे अत्याचारों पर तथा धर्म परिवर्तन के मामलो में पाकिस्तान सरकार द्वार कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने पर रोष प्रकट किया है।

जन सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अशोक बुन्देल, महासचिव रमेश लालवानी एवं उपाध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में हर धर्म को मानने वाले की सरकार द्वारा सुरक्षा की जाती है, परन्तु पाकिस्तान में कहने को तो लोकतंत्र है परन्तु वहां अल्पसंख्यको के साथ सरकार की शरण में ही अत्याचार हो रहे है। जन सेवा समिति के सर्वधर्म समिति के उपाध्यक्ष सरदार गोपाल सिंह लबाणा व सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि दुनिया के प्रत्येक जीव को एक ही परमपिता परमात्मा द्वारा बनाया गया है। इसलिए विश्व में प्रत्येक मानव का धर्म एवं दायित्व हैं कि एक दूसरे से प्रेम और भाईचारा बनाकर रहना हम सबका दायित्व है।

अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, महासचिव गोविन्द लालवानी, आॅल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बद्वरूद्वीन कुरेशी, शहनाज खान, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, भगवान चन्दनानी, चंद्र केसवानी, चेलाराम, राधा किशन दौलतानी, मोहित लालवानी, किशन सिंह राव, पीयूसीएल की सिस्टर कैरोल गीता, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, महासचिव रमेश लालवानी, पूज्य सिन्धी पंचायत की मीरा मुखर्जी, आर्य समाज के पण्डित जागेश्वर निर्मल, राकेश जैन, सुरेश तम्बोली, अखिल भरतीय जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शराफत हुसैन धोसी, आर्य समाज संस्था सदर बाजार के मंत्री चेतन मंगलानी, प्रेम प्रकाश आश्रम वैशाली नगर की सेवादारी राधा विधानी, ज्योति तोलानी, कृष्णा शर्मा, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, राजेश भडाणा सहित अन्य ने पाकिस्तान में वहां के अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की संयुक्त राष्ट्र संध से मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ