Ticker

6/recent/ticker-posts

सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला अजमेर में पार्किंग, सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की

सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला अजमेर की कार्यकारिणी

अजमेर (Ajmer Muskan)
। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला की कार्यकारिणी द्वारा बैठक का आयोजन करके अनेक निर्णय लिये गये। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव एवं सदर बाजार के संरक्षक रमेश लालवानी ने बताया कि सदर बाजार के अध्यक्ष अशोक मुदगल और अशोक दुल्हानी के नेतृत्व में जिलाधीश अजमेर प्रकाश राजपुरोहित से मांग की गई है कि सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला बाजार में महिला शौचालय अथवा सुलभ काम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जाये और सदर बाजार के व्यापारियो के वाहनो को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाये। बैठक में व्यापारियों ने नगर निगम के कर्मचारियो द्वारा क्षेत्र की उचित साफ सफाई नहीं किये जाने की भी शिकायत की गई।

सदर बाजार मूंदड़ी मोहल्ला के अध्यक्ष अशोक मुदगल और सचिव अशोक दुल्हानी मामा ने बताया कि इस क्षेत्र के  व्यापारियों द्वारा पूर्व में ही नो मास्क नो ऐन्ट्री का नियम लागू किया जा चुका है।

सदर बाजार के पदाधिकारियों संरक्षक रमेश लालवानी, अध्यक्ष अशोक मुदगल एवं सचिव अशोक दुल्हानी मामा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र अरोड़ा, उपाध्यक्ष हरीश गिदवानी, सचिव अशोक दुल्हानी मामा, सह सचिव विजय खेमानी, संगठन सचिव महेश लीलारामानी, सह संगठन सचिव दीपक नवलानी, सहायक सह सचिव दौलत खेमानी, प्रचार सचिव ज्ञानचन्द नैनवानी, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सलाहकार मुरलीधर चौहान, विधि सलाहकार एडवोकेट अजय वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अनिल गोयल, दान्दलाल नवलानी, विजय थदानी और मनीष अरोड़ा आदि ने जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित से शीध्र व्यवस्थाएं करवाने की मांग की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ