Ticker

6/recent/ticker-posts

अल्पसंख्यक छात्रवृति योग्यता के लिए प्राप्तांकों में शिथिलता


अजमेर (Ajmer Muskan)।
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 2020-21 की छात्रवृति योजना में नवीन एवं नवीनीकरण आवेदकों को गत प्राप्तांक प्रतिशत के संबन्ध में शिथिलता प्रदान की गई है।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ. जलाल उद्दीन ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंको की अनिवार्यता में शिथिलता प्रदान की गई हैं। अतः 50 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित करने वाले अथवा उत्तीर्ण माने गये समस्त आवेदक योजनान्तर्गत पात्र माने जायेंगे। मैरिट कम मींस छात्रवृति के अन्तर्गत केवल नवीनीकरण आवेदन हेतु 50 प्रतिशत अंको की अनिवार्यता में शिथिलता प्रदान की गई हैं। ऎसे आवेदक जिन्होने 50 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित किये हैं अथवा जिनको उत्तीर्ण माना गया है वह मैरीट कम मींस के नवीनीकरण आवेदन हेतु पात्र माने जायेंगे। मैरिट कम मींस छात्रवृति के अंतर्गत नवीन आवेदकों हेतु 50 प्रतिशत अंको के मानदंड में कोई शिथिलता प्रदान नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि समस्त शिक्षण संस्थान अपनी संस्था में नियमानुसार समस्त पात्र छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिन शिक्षण संस्थाओं ने अभी तक केवाईसी पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की है। वे तत्काल कार्यालय से संपर्क कर केवाईसी पंजीयन सुनिश्चित करें। योजनान्तर्गत आवेदन की अंतिम दिनांक 31 दिसम्बर 2020 एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा सत्यापन की अंतिम दिनांक 15 जनवरी 2021 हैं। छात्रवृति योजनान्तर्गत किसी भी सहायता हेतु छात्रवृति प्रभारी अभय तिवारी (मो.7976204446) से संपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ