Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ने मनाया 28वां स्थापना दिवस

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान

अजमेर (Ajmer Muskan)
। राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान ने अपना 28वां स्थापना दिवस झुग्गी बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर में नंन्हे मुन्हे बच्चो व गगवाना में संचालित ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थियों के साथ मनाया । संस्थान द्वारा झुग्गी बस्ती में बच्चों ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुवात की। इस अवसर पर झुग्गी बस्ती में नृत्य गायन कर बच्चो ने स्थापना दिवस मनाया बच्चो को बिस्कुट, फेन, रूल, केक, पेस्टी, पेटीज का वितरण किया गया।  गाँव गगवाना में बालिकाओ व महिलाओं ने रंगोली व कार्ड बनाकर संस्थान को भेंट किए।    

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान

राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एन.शर्मा (दीपक) के अनुसार संस्थान द्वारा पिछले 28 वर्षों से संस्थान महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जिले अग्रणी संस्थान है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान अपने स्थापना दिवस को झुग्गी बस्ती के बच्चो व संस्थान के लाभार्थिओ के साथ आयोजित करती आ रही है। सस्थान सभी का शुक्रगुजार करती है, आने वाले समय में संस्था महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नए आयाम कायम करे । कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता दीपक इंद्रजीत, चंदू गिरी, मंजू चांदनी का योगदान सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ