Ticker

6/recent/ticker-posts

पौराणिक ध्यान संस्कार का ऑनलाइन शिविर 23 से

कोरोना महामारी में ध्यान का अचूक तरीका

श्री शिवकृपानंद स्वामी

अजमेर (Ajmer Muskan) ।
श्री शिवकृपानंद स्वामी फाउंडेशन द्वारा आगामी 23 से 30 दिसम्बर तक हिमालय के 800 साल पौराणिक ध्यान संस्कार का महाशिविर आयोजित किया जा रहा है । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ विश्व की लड़ाई अभी भी जारी है । इस चुनौती पूर्ण समय मे खुद को शांत रखने का सबसे आसान तरीका है नियमित ध्यान । इन आठ दिनों में स्वामीजी द्वारा साधना से प्राप्त अध्यात्म के मूढ़ ज्ञान को बहुत ही सरल भाषा व सहजरूप से अवगत कराया जाएगा । गुरुतत्व की अमिता शर्मा ने बताया कि WWW.gurutattav.org या यू ट्यूब पर प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 बजे तक ऑनलाइन प्रसारित किया जाएगा । फाउंडेशन के संचालक अम्बरीष मोडक ने बताया कि स्वामीजी के जीवन साक्षात्कारी ऋषि का रहा । बचपन से ही वे सत्य की खोज में रहे । उनका सम्पूर्ण जीवन ही साधनामय रहा । जिसमे करीब 16 साल हिमालय में ध्यान साधना शामिल है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ